यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा

मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन द्वारा , मोनू भैया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन स्थानीय सरकारी अस्पताल में किया जायेगा।  

युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत मोनू भैया के द्वारा विगत वर्षों में भी इस प्रकार के शिविर कई बार आयोजित कराये जा चुके हैं। 

सभी युवा साथियों से निवेदन है कि इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक मात्रा में 

सम्मिलित होकर समाज सेवा के कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।

स्थानीय डॉक्टर्स ने यह भी है  बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। 

उन्होंने यह बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो होती है।