मोनू पटेल, नरसिंहपुर के विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल के पुत्र थे। उनके परिवार में माता श्रीमति सुमन सिंह पटेल, बहन फलित सिंह पटेल और भाई प्रबल सिंह पटेल हैं। वे अपने पिता के साथ बचपन से ही जनसेवा में संलग्न रहे और उनके दादा श्री मुलायम सिंह पटेल भी समाजसेवक और प्रगतिशील कृषक हैं। मोनू भैया गोटेगाँव स्थित श्री देवठाकुर बाबा जी मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख भी थे और वहां के वार्षिक भंडारे की व्यवस्था मोनू भैया मित्र मंडली द्वारा होती थी। उन्होंने अपने कार्यों में न्यायप्रियता, बुद्धिमत्ता और निर्णय लेने पर जोर दिया। उनके पिता जालम सिंह जी भी जनसेवा के कार्यों में जोखिमपूर्ण कार्यों से पीछे नहीं हटते हैं। उनका यही गुण उनके पुत्र मोनू में भी परिलक्षित होता था। मोनू भैया हमेशा गरीब, कमजोर और निराश्रित लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते थे। वे अपने प्रशंसकों के बीच मोदी जी की तरह फैशन आइकन भी माने जाते थे। मोनू भैया गोटेगाँव जनपद और पार्षदों के संपर्क में थे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, खेलकूद के विकास कार्यों पर बहुत जोर दिया। इस तरह उन्होंने इतनी कम उम्र में ही सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में गहरी पहचान बना ली थी।
मोनू भैया ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किये। जिसमे नियमित रक्तदान परीक्षण और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन प्रमुख था। प्रधानमंत्री मोदी जी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर मोनू भैया के नेतृत्व में 1100 युवाओं ने रिकॉर्ड बनाया था। यहां जरूरतमंदों की सहायता, आंखों की रोशनी और दिव्यांग लोगों को व्हीलचेयर प्रदान किये जाते हैं ।
मोनू भैया ने विद्यालयों और महाविद्यालयों के माध्यम से युवाओं को आवासीय शिक्षा, आध्यात्मिक विकास, और सांस्कृतिक उत्थान को प्रोत्साहन मिला, इन संस्थानों के माध्यम से, लोगों को शिक्षा प्राप्त करने, ज्ञान का विकास करने और नई कला-संस्कृति की तरफ आगे बढ़ने का मौका मिला ।
बहुत सारे खेल की गतिविधियों के संचालन और प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना का कार्य मोनू भैया द्वारा किया गया था। गोटेगाँव स्थित कई स्टेडियम का जीर्णोद्धार करने का श्रेय भी मोनू भैया को जाता है, एवं राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों की सहभागिता होती रही है ये आयोजन प्रत्येक वर्ष किये जाते है।
मोनू भैया ने सामाजिक कल्याण के कई कार्य किए जैसे,हर वर्ष सांस्कृतिक, साहसिक उत्थान को प्रोत्साहित करना, पर्यावरण-जल संरक्षण के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करना इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में बंधुत्व और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला और मोनू भैया ने ख़ुद को एक संभावनाशील युवा से परिपक्व समाजसेवी के रूप में स्थापित किया।
स्व• श्री मणिनागेन्द्र सिंह (मोनू भैया) द्वारा शुरू किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को जारी रखने के लिए मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन की स्थापना की गई है। जिसके लिए पटेल परिवार ने 40 एकड़ जमीन सैनिक स्कूल को प्रदान की और एक स्पोर्ट एकेडमी भी इस फाउंडेशन के नाम की, मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन का उद्देश्य युवाओं के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करके स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, स्वच्छता और जन कल्याण के क्षेत्र में उन्हें सशक्त बनाना है। हमारा उद्देश्य युवाओं के बीच दृढ़ संकल्प और सौहार्द्र के मूल्यों को स्थापित करना भी है। हम एकीकृत दृष्टि के माध्यम से एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहां हर युवा की प्रगति हो और वो आगे बढ़ते हुए इस परिवर्तनकारी यात्रा में मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के साथ जुड़ सके क्योंकि हम युवाओं को सशक्त, उज्ज्वल और अधिक समावेशी भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं।
हमारा उद्देश्य समाजिक कल्याण के लिए काम करना और सीमित समुदायों के उत्थान पर ध्यान देना हैं । मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन मूलभूत सुविधाओं की पहुंच में सुधार करते हैं। जिस से युवाओं के अधिकारों और कल्याण की संरक्षा होती है और युवाओं को सशक्त बनाने की हिम्मत मिलती है मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन सभी के लिए एक उज्ज्वल और समावेशी भविष्य बनाने का परिवर्तनात्मक सफर है ।
हमारी निष्पक्ष सेवाओं के माध्यम से जन-सेवक के रूप में कार्य करते हुए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना।
हम शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में संचालित ढंग से समाज को सेवाएं प्रदान करके लोगों के जीवन को परिवर्तित करने का प्रयास करते हैं।
निष्पक्षता और नैतिकता के साथ हम समाज के संपर्क में पारदर्शी और निष्पक्ष हैं। हम, सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और विश्वसनीयता की नीति को प्राथमिकता देते हैं। हम लोगों पर विश्वास रखते हैं। हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को स्वीकार करते हैं।
Input your search keywords and press Enter.