हमारे आदर्श का सम्मान

भावपूर्ण श्रद्धांजली

स्व. श्री मणिनागेन्द्र सिंह, जिन्हें मोनू पटेल भी कहा जाता था, उनको चाहने वाले हज़ारों युवा उन्हें मोनू भैया नाम से भी संबोधित करते थे I

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने,विधायक श्री जलम सिंह पटेल के पुत्र, श्री मणिनागेंद्र सिंह पटेल (मोनू भैया), नई कृषि उपज मंडी में स्थित नरसिंहपुर जिले के गोटेगाँव में होने वाली स्मृति सेवा में भाग लिया। उन्होंने श्री मणिनागेंद्र सिंह पटेल की चित्रित फुलचढ़ी पर पुष्प अर्पित किए और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के सदस्यों को संबोधित कर उन्हें संत्योना प्रदान की। उन्होने मोनू भैया के सामाजिक सेवा कार्यों का संदर्भ लेते हुए कहा कि,वो मोनू को बचपन से ही जानते थे। पटेल परिवार ने श्री मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के माध्यम से सेवाओं को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस फाउंडेशन द्वारा युवाओं का रक्त परीक्षण किया जाएगा, ताकि गंभीर बीमारियों का समय पर पता लगा सके और उचित इलाज किया जा सके। जल शक्ति, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने स्मारिका सेवा में शामिल होने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने श्री मोनू पटेल की सेवाओं को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। इसके अलावा, इस सेवा में संयुक्त राज्य मंत्री इस्पात और ग्रामीण विकास श्री फग्गन सिंह कुलास्ते, राज्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सरंग सहित सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व के समर्पण को नमन करते हुए

स्व. श्री मणिनागेन्द्र सिंह को भाई राजा के नाम से भी पुकारा जाता था मोनू भैया गोटेगाँव स्थित श्री देवठाकुर बाबा जी मंदिर के ट्रस्ट के प्रमुख भी थे। उन्होंने अपने कार्यों में न्यायप्रियता, बुद्धिमत्ता और निर्णय लेने का जोर दिया। मोनू भैया के नेतृत्व में प्रतिवर्ष सहयोग क्रीड़ा मण्डल गोटेगाँव के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। मोनू भैया गोटेगाँव जनपद और नगरपालिका में विजयी 90% सदस्यों और पार्षदों के संपर्क में थे। हफ्ते के प्रति सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन SRG ऑफिस में किया जाता था, उन्होंने स्थानीय प्रशासन के मुद्दों और शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के मामलों पर जोर दिया। मोनू भैया गरीब, कमजोर और निराश्रित लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते थे।उनके सहयोगियों और प्रशंसकों की संख्या बहुत बड़ी थी और वे अपने प्रशंसकों के बीच मोदी जी की तरह फैशन आइकन भी माने जाते थे। उन्होंने अपनी कम उम्र में ही राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में गहरी पहचान बना ली थी।

महानुभावो द्वारा श्रद्धांजली

ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी
जगद्गुरु राघव देवाचार्य जी
पूज्य महामंडलेश्वर रामकृष्णानंद जी महाराज
पूज्य सुबुद्धानंद जी महाराज
पूज्य रावतपुरा सरकार जी महाराज
पूज्य बालक दास जी महाराज गाडरवाड़ा
श्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

श्री विष्णुदत्त शर्मा

लोक सभा के सदस्य

श्री हितानंद शर्मा

प्रदेश संगठन महामंत्री - भाजपा मप्र

श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री

श्री नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री मध्यप्रदेश

श्री कैलाश विजयवर्गीय

राष्ट्रीय महासचिव भाजपा

[events_list]